


नवगछिया : श्रीराम कथा यज्ञ के निमित्त खगड़ा ग्राम में परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के चित्र का पुजा-अर्चना कर बैठक आयोजित किया गया, बैठक में यज्ञ के तैयारी को लेकर विभिन्न योजनाएँ बनाई गई एवं स्वामी जी के जीवन चरित्र से जुड़े प्रसंगों को रखा गा. पुरे बैठक में भक्ति भाव का माहौल छाया रहा वहीं कार्यक्रम के अध्यक्ष पंडित शंभुनाथ वैदिक ने विभिन्न प्रसंगों को बताते हुए कहा स्वामी जी के जैसा शक्ति का उपासक मैं आज तक नहीं देखा हूँ. साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता इंद्रानंद कुमर ने रामचरितमानस के कुछ दोहा को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे महान गुरु हमलोगों को मिलना दुर्लभ है हमलोगों को बस इनके बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए. वहीं मौके पर सचिव अरूण सिंह, पन्नालाल सिंह, सुबोध सिंह, त्रिभुवन सिंह , मनोज सिंह, धनंजय सिंह, निर्भय सिंह, धीरज सिंह एवं कई ग्रामीण उपस्थित रहे.

