नवगछिया स्थानीय घाट ठाकुरवाड़ी नवगछिया में चल रहे श्री रामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ एवं श्री राम कथा की अमृत वर्षा 49 बें वार्षिकोत्सव में पांचवें दिन श्री राम जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में सभी ने एक दूसरों को राम जन्म की बधाई देते हुए मुंह मीठा कराया एवं विनोदानंद सरस्वती महाराज के द्वारा राम भक्तों के बीच टॉफी बॉटी गई स्वामी विनोदानंद सरस्वती महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि जिस धरा पर किसी का वध नहीं हुआ हो उसका नाम अवध है यह दुनिया अधूरी है यहां कोई आ रहा है कोई जा रहा है यहां कोई सुखी नहीं है कोई धन से दुखी कोई संतान से दुखी हरि भजन बिना सब जीव दुखी जो सुख हमें बेटी से प्राप्त होता है.
वह सुख बेटा से प्राप्त नहीं हो सकता लेकिन हम लोगो को बेटा की कामना रहती है दुनिया दुखी करे तो दुनिया के सामने मत रोना गुरु के शरण में जाना जिस दिन से सच्चे मन से गुरु के चरणों में हम अपने को समर्पित करते हैं उस दिन से हमारा सब कर्तव्य गुरु का हो जाता है रिक्त को भरने का काम राम करते हैं मोहे आन मिलो घनश्याम बहुत दिन बीत गए श्री राम जय राम जय जय राम जय श्री राम जय राम जय जय राम आदि भजनों पर राम भक्तों को खूब झुमाया गया राम कथा के पांचवें दिन एवं जन्मोत्सव के कार्यक्रम पर उमर पड़ा था राम भक्तों का सैलाब भक्तों को बैठने की व्यवस्था में यज्ञ के सभी सदस्य लगे हुए थे.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष दिनेश सरार्फ, उपाध्यक्ष बनवारी लाल पंसारी , सचिव शिवनारायण जयसवाल , कोषाध्यक्ष शरवन केडिया , मिडिया प्रभारी अशोक केडिया , विनीत खेमका , विशाल चिरानिया , किशन यादुका , संतोष भगत , प्रवीण भगत बिनोद चिरानियाँ राजेश भगत , अरुण यादुका ,
कैलाश चिरानियाँ , शंकरलाल चिरानियाँ , अवधेश गुप्ता , अनिल भगत , अनिल चिरानियाँ , रोहित मावन्डिया , अरुण मावन्डिया , श्री धर शर्मा , बिनीत चिरानियाँ , सन्तोष यादुका , अजय भगत आदी लगे हुए हैं