नवगछिया – हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रामचरितमानस नवाह परायण यज्ञ का 48 वां आयोजन बड़ी धूमधाम से बड़ी घाट ठाकुरबाडी नवगछिया में होने जा रहा है. यज्ञ को लेकर भव्य शोभायात्रा बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी से निकलकर हरिया पट्टी, महाराज की चौक, मक्खातकिया, गरीबदास ठाकुरबाडी मेन रोड, शीतला मंदिर दुर्गा मंदिर चौक होते हुए वापस बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी पहुंची. यहां पर पहुंचकर सभी भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. इस शोभायात्रा में सभी राम राम की उद्घोष कर रहे थे.
राम के नाम पर झूमते नाचते शोभायात्रा में चल रहे थे. इस शोभायात्रा में महाकाल सेवा समिति श्याम सेवा मित्र एवं नगर वासियों के तरफ से फूलों की वर्षा शरबत नींबू पानी फल आदि की व्यवस्था की गई थी. बताते चलें कि हिंदू नव वर्ष पर पिछले 47 सालों से बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी में रामचरितमानस का पाठ एवं प्रवचन का कार्यक्रम 9 दिनों तक चलता है. पूरा शहर नए साल पर राम की भक्ति डूबा रहता है. इस आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष दिनेश सर्राफ, उपाध्यक्ष बनवारी पंसारी, सचिव शिव जयसवाल,
कोषाध्यक्ष श्रवण केडिया, मुख्य यजमान विनीत खेमका, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, विशाल चिरानिया, विनीत चिरानिया, अनिल चिरानिया, संतोष भगत, अनिल भगत, कैलाश अग्रवाल, किशन चिरानिया, किशन यादुका, अवधेश गुप्ता, रोहित मावंडिया, रवि चिरानिया, दयाराम चौधरी, संतोष यादुका, शंकर चिरानिया, अरूण यादुका, श्रीधर शर्मा कुणाल गुप्ता सुभाष वर्मा प्रवीण भगत विनोद चिरानिया कमलेश अग्रवाल आयुष खेमका घनश्याम सिंघानिया महाशिवरात्रि कमेटी के सभी सदस्य महिला जागृति शाखा मारवाड़ी युवा मंच एवं नगर के धर्म प्रेमी साथ साथ चल रहे थे.