


मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के अवतरण दिवस के मौके पर गांव की गलियों का वातावरण राममय हो गया है.रामनवमी पताके से गांव गांव की गलियां पट गयी हैं.अखंड राममय पाठ,हनुमान चालीस पाठ व सप्तशती दुर्गा मंत्रों से गांव की गलियां गुंजायमान हो रही हैं .आस्था और विश्वास का माहौल बन गया है.गोपालपुर पुलिस द्वारा इस मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं .दर्जनों बाइक से पुलिस जवानों द्वारा शांति व्यस्था बनाये रखने हेतु फ्लैग मार्च किया गया.
