भागलपुर/ निभाष मोदी
नगर भ्रमण शोभा यात्रा, भजन महा आरती के साथ कई कार्यक्रम होंगे आयोजित
भागलपुर मे हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी धार्मिक सौहार्द का महापर्व श्री राणी सती दादी जी का 13वीं बसंत महोत्सव सह चरण पादुका उत्सव श्री दादी जी सेवा समिति एवं दादी सेना के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, यह कार्यक्रम 18 एवं 19 मार्च को श्री गौशाला नया बाजार, भागलपुर में मनाया जायेगा।
18 मार्च को श्री राणी सती मंदिर परिसर से नगर भ्रमण करते हुए भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी,
गौरतलब हो कि इस शोभायात्रा में महिलाओं द्वारा एक ही रंग की साड़ी पहन कर एवं पुरुषों द्वारा एक ही रंग के कुर्ते में विभिन्न झांकियाँ राजस्थान, झारखण्ड एवं बंगाल से आये हुए नृत्य मंडली द्वारा विभिन्न राजस्थानी नृत्य, दादी जी का विग्रह रथ के साथ बैण्ड बाजे, घोड़े, ध्वजा के साथ नगर भ्रमण करते हुये स्टेशन चौक, मेरायटी चौक, खलिफाबाग चौक होते हुये कोतवाली चौक श्री गौशाला नया बाजार में पहुंचेगी, वही बाहर से आए भजन कलाकारों द्वारा सुमधुर भजनों के साथ श्री राणी सती दादी जी का अलौकिक ज्योती पूजन होगा।
महिलाओं द्वारा श्री दादी जी को छप्पन भोग लगाया जायेगा एवं चुनड़ी उत्सव मेहदी उत्सव, गजरा उत्सव के साथ मनमोहक डांडिया एवं गरबा महिलाओं द्वारा धूम-धाम से मनाया जायेगा। वहीं 19 मार्च को श्री राणी सती दादी जी का चरण पादुका सवामण दूध एवं सिंदूर से महाभिषेक दादी भक्तों द्वारा 201 जोड़े के साथ एवं दादी जी के 1008 नामों के साथ मंत्रोच्चार किया जायेगा,उसके बाद नृत्य नाटिका के साथ श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं एवं सुदामा की भक्ति का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा। तत्पश्चात सामने गंगा महाआरती का भी आयोजन किया जाएगा इसको लेकर आज प्रेस वार्ता रखी गई ।
इस अवसर पर दादी जी का मुख्य मंदिर राजस्थान झुंझनु से दादी सेना के भक्तगण ज्योति झुनझुनवाला, शिव कुमार कानोडिया, विमल अग्रवाल सहित बाँसी, नवगछिया, कहलगाँव, मुंगेर, सुलतानगंज, गोड्डा, कटिहार, पूर्णियाँ, पटना, कोलकाता, लखीसराय आदि क्षेत्रों से हजारों दादी भक्त आदि क्षेत्रों से भी दादी भक्त शामिल होंगे। ये समस्त आयोजन प्रेरणास्त्रोत श्री वीर कुमार अग्रवाल एवं विमल कुमार अग्रवाल कार्यक्रम के संयोजक शिव कुमार अग्रवाल एवं पवन खेतड़ीवाल के देखरेख में होगा।
प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यरूप से समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार खेतान, महामंत्री ओम प्रकाश कानोडिया कोषाध्यक्ष अरुण लाट आत्माराम बुधिया रवि प्रकाश खेतान, मनोज कुमार चुड़ीवाला, दीपक नवलगडिया, अरुण झुनझुनवाला, अशोक झुनझुनवाला राजकुमार खेमका, डा० मनीष जालान पंकज जालान, रमेश खेमका, साहिल अग्रवाल, नीरज भिवानीवाला, मनीष टिवडेवाल, रमेश झुनझुनवाला, अरविन्द चिरानियाँ, शरद सलारपुरिया नीरज शुक्ला, जॉनी संथालिया सहित समिति के सभी सदस्य संकृयता से कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हैं। बाहर से आये हुये दादी भक्तों को ठहरने एवं दादी रसोई की व्यवस्था की गई है। उपरोक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार खेतान एवं महामंत्री ओम प्रकाश कानोडिया ने दी।