नवगछिया के गोपालपुर प्रखण्ड अंतर्गत तिरासी में श्री रुद्र चण्डी महायज्ञ को सफल बनाए जाने को लेकर सुकटिया बाजार पंचायत के तिरासी गांव के भगवती मंदिर परिसर में बैठक हुई । शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर
स्वामी अगमानंद जी महाराज एवम डा सत्यवान शास्त्री के नेतृत्व में महायज्ञ की पूर्ण आहुति की सफल आयोजन को लेकर पुरानी भगवती मंदिर के प्रांगण में
बैठक किया गया। जिसमे महायज्ञ के सफल आयोजन के लिए कमिटी का गठन किया गया। जिसमे आचार्य अविनाश शास्त्री ने बताया कि इस महायज्ञ की महाध्वज की स्थापन 15 जनवरी मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर दिन के 12 बजे होगा। इस महाध्वज की स्थापना के मुख्य अतिथि डा सत्यवान शास्त्री (श्रवण बाबा) एवम वैदिक पंडित ललित शास्त्री के साथ अन्य विद्वान पंडित और समस्त भक्तजन उपस्थित होंगे अतः समस्त भक्तजनों से नम्र निवेदन है आप भी इस पुनीत कार्य में शामिल हो पुण्य का भागी बने।
श्री रुद्र चण्डी महायज्ञ को सफल बनाए जाने को लेकर बैठक आयोजित ||GS NEWS
गोपालपुर नवगछिया बिहार भागलपुर January 12, 2024Tags: Shree Rudra