


नवगछिया : श्री पंचमुखी बालाजी धाम नवादा में आयोजित त्रिदिवसीय श्री रामजानकी प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम के उपरांत शनिवार को पूर्वाह्न काल में मुख्य यज्ञमान शंकर साह सपत्नीक सह श्रीधर शर्मा सपत्नीक ने पुरोहित निर्मल झा के सन्निधि में श्री सत्यनारायण प्रभु का पूजन किया गया। साथ ही साथ श्री सत्यनारायण प्रभु के पूजनोपरांत मंदिर के पुजारी निर्मल झा जी के उपस्थिति में सनातन सेवा समिति, गुरुगेह, नगरह के सदस्यों के मुखारविंद से एकाह सुंदरकांड पाठ का पारायण किया गया। सुंदरकांड पाठ में निर्मल बाबा के साथ- साथ सौरभ ठाकुर, अभिनव मानस, सोनू, अंकित, अभिषेक, शरद और अन्य भक्तजन मौजूद थे।

