नवगछिया स्थित श्री शिवशक्ति योगपीठ में संतशिरोमणि श्री रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद के निर्देशन और स्वामी शिव प्रेमानंद के संयोजन में चल रहे पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के दूसरे दिन श्रावण-झूलनोत्सव सह रुद्राभिषेक महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रो. (डॉ.) ज्योतीन्द्र चौधरी, स्वामी शिव प्रेमानंद, स्वामी मानवानंद, पं. प्रेमशंकर भारती, शिव शरण पोद्दार, पं. चंद्रकांत, कुंदन बाबा, और गीतकार राजकुमार द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। गीतकार राजकुमार के दीप गान से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसका संचालन मनोरंजन प्रसाद सिंह ने किया।
मंच पर उपस्थित विद्वान मनीषियों के अलावा पं. मागन, पुष्पा, धर्मानंद, रूपेश ने अपने विचार साझा किए। भजन गायक बलबीर सिंह बग्घा, सुबोध, केशव सहित अन्य कलाकारों ने भजनों से माहौल को भक्तिमय बनाए रखा। हारमोनियम पर अशोक महाराज और हरिनारायण ब्रह्मचारी, जबकि तबला पर बबलू ने संगत दी।
महाप्रसाद वितरण और श्रद्धालुओं की सेवा-भक्ति में मिल्टन, रमण, राजेश, मनीष, धर्मेंद्र, दयानंद, सुमन, और रामबालक सहित कई सेवकों ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। कार्यक्रम की पवित्रता और श्रद्धा को देखते हुए यह आयोजन भक्तों के लिए अद्वितीय बन गया।