नवगछिया : श्री शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर श्री रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज 10 जनवरी से अयोध्या में हैं और आगामी 21 जनवरी तक वहां के प्रवास पर रहेंगे। स्वामी आगमानंद जी महाराज श्री उत्तरतोताद्रि मठ विभीषणकुंड अयोध्या के उत्तराधिकारी हैं और इस दौरान वे अपने आश्रम की व्यवस्था की देखरेख कर रहे हैं।
आध्यात्मिक आयोजन और साधना
स्वामी आगमानंद जी महाराज अपने गुरुदेव श्री उत्तरतोताद्रि मठ विभीषणकुंड अयोध्या के पीठाधीश्वर श्रीमद्जगदगुरु रामानुजाचार्य अनंत श्री विभूषित बाल ब्रह्मचारी स्वामी अनन्ताचार्य जी के सानिध्य में हैं। अयोध्या में आयोजित भागवत कथा का संयोजन स्वयं स्वामी आगमानंद जी महाराज कर रहे हैं, जिसमें मध्यप्रदेश के स्वामी धरणीधराचार्य जी महाराज भी शामिल हुए हैं।
सरयू स्नान और पूजन
स्वामी आगमानंद जी महाराज ने अपने गुरुदेव के साथ सरयू नदी में पवित्र स्नान किया। इसके बाद मकर संक्रांति के अवसर पर भक्तों को तिल-गुड़, तिलकूट, दही, चूड़ा और खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने राम मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन व पूजन किए और सरयू मइया की आरती भी की।
नौका विहार और वैकटेश पूजा
स्वामी जी ने अयोध्या में नौका विहार भी किया और अपने आश्रम में भगवान वैकटेश की पूजा अर्चना की। उनके साथ सैकड़ों भक्तों ने इस धार्मिक यात्रा का हिस्सा बनकर इस पर्व को और भी पवित्र बना दिया।
प्रयागराज यात्रा और कुंभ मेला
स्वामी आगमानंद जी महाराज के अयोध्या प्रवास के दौरान ही वे प्रयागराज भी जाएंगे, जहां वे कुंभ मेला में भाग लेंगे और संगम में पवित्र स्नान करेंगे। उनके साथ पांच सौ से ज्यादा लोग इस धार्मिक यात्रा पर गए हैं।
धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत
स्वामी जी के साथ इस यात्रा में कई प्रसिद्ध धार्मिक और भक्ति क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल हुए हैं, जिनमें गीतकार राजकुमार, पंडित ज्योतिन्द्रानाथ जी महाराज, कुंदन बाबा, भजन सम्राट डा. हिमांशु मोहन मिश्र दीपक जी, पंडित प्रेम शंकर भारती, मृत्युंजय सिंह गंगा, श्वेत कमल, आशीष पांडेय, पंडित अनिरूद्ध शास्त्री सहित अन्य भक्तगण शामिल हैं।
स्वामी आगमानंद जी महाराज की यह यात्रा धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से अत्यधिक महत्वपूर्ण मानी जा रही है ।