

नवगछिया : माँ दुर्गा मंदिर महसप्तमी दिवस को सनातन सेवा समिति, गुरुगेह नगरह के सदस्यों के करकमलों से मंदिर सज्जा का कार्य पूर्ण किया गया। साथ ही साथ संध्याकालोपरांत श्रीगुरु माँ के करकमलों द्वारा माता रानी के प्रांगण में दीप प्रज्ज्वलित किया गया।
बताते चलें कि विगत आठ दिवस से कथाव्यासमंच से श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ हो रहा है। श्री कथाव्यासमंच स्वामी रजनीशानंद के मुखारविंद से श्रोता भक्तजन श्रीराम कथा का रसपान कर रहे हैं। वहीं देर रात्रि सनातन वैदिक वैष्णव पद्धति से माँ दुर्गा के प्रतिमा में पंडित के मुख्य पुजारी परमाचार्य शिव शंकर ठाकुर के संग-संग पंडित सुशील ठाकुर , शंकर झा के द्वारा प्राणप्रतिष्ठा किया गया। मातारानी के दरबार में पूजा समिति के अध्यक्ष रवींद्र झा के साथ साथ सचिव अरूण प्रसाद सिंह, अशोक ठाकुर, अमरजीत प्रसाद सिंह, बरण प्रसाद सिंह, बबलू सिंह के अलावे सैकड़ों के तादाद में श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित थे।
