


नवगछिया – श्रीपुर कोसी नदी के किनारे शराब की भट्ठी संचालन करने के मामले में नवगछिया पुलिस ने छापेमारी कर श्रीपुर गांव से कृष्णा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी मिली है कि पिछले वर्ष 29 नवंबर को शराब भट्ठी संचालन करने की गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया था. जबकि सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
