

नवगछिया : श्री महंत वैदेही शरण संस्कृत महाविद्यालय नवगछिया में शासी निकाय की बैठक अध्यक्ष सह विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ प्रभास चंद्र झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से शासी निकाय अध्यक्ष सह विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ प्रभाष चंद्र झा, दाता सदस्य सीताराम ठाकुर, प्राचार्य डॉ बुद्धि प्रकाश ठाकुर, सचिव प्रवीण भगत, शिक्षक प्रतिनिधि डॉ सुनील कुमार त्रिपाठी आदि सम्मिलित हुए. बैठक में कॉलेज में शिक्षा एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लिए उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन लगाने पर निर्णय हुआ. रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ करने पर निर्णय हुआ. आवश्यक नये पदों के लिए पद सृजन की प्रक्रिया आरंभ करने का निर्णय लिया गया.