


नवगछिया के गोपालपुर तिनटंगा करारी स्थित जहाज घाट के निकट बजरंग बली मंदिर के प्रांगण में पतित पावनी पवित्र गंगा नदी के तट पर श्रीराम विवाह महोत्सव के आयोजन के अवसर पर कथावाचिका सविता कुमारी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों से अवगत कराया.उन्होंने कहा कि अपने माता -पिता के वचन का पालन करते हुए राजगद्दी को छोडकर अपनी पत्नी व छोटे भाई के साथ जंगल जाना स्वीकार किया .जंगल में अपने प्रवास के दौरान असुरों से ऋषि -मुनियों की रक्षा कर सनातन धर्म की ध्वजा को पहनाया.इस अवसर पर रामचरण महंथ,चन्दन शर्मा,छोटे लाल मंडल ,बासुकी मंडल वगैरह की मौजूदगी देखी गयी.

