


नवगछिया। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के बैनर तले रविवार को नवगछिया के जीरो माइल पर प्रदेश महासचिव रजनीश सिंह के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम में सर्व समाज के लोगों ने भाग लिया।

प्रदेश महासचिव रजनीश सिंह ने कहा कि राणा सांगा शौर्य, वीरता, पराक्रम और राष्ट्रभक्ति के प्रतीक हैं। ऐसे में सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राज्यसभा में राणा सांगा को ‘गद्दार’ कहना और यह बयान देना कि हिंदू समाज उनके वंशज हैं, शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज अपने वीरों का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।
पूर्व प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह उर्फ झाबो दा ने कहा कि ऊंची राजनीति बंद होनी चाहिए, क्योंकि महानायक देश की धरोहर हैं और उनका अपमान सहन नहीं किया जाएगा।

कार्यक्रम में करणी सेना के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट राहुल सिंह तोमर, प्रदेश युवा महामंत्री नन्हे सिंह राजपूत, प्रदेश सचिव नीरज सिंह, करणी सदस्य सुशांत सिंह, कन्हैया सिंह, सुमित सिंह, शुभम सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता रोनित सिंह, एडवोकेट अजीत कुंवर, एडवोकेट अजय सिंह, संजीव राय (झाबो), विपुल चौधरी, अजीत सिंह, पिंटू सिंह, मंगल कुशवाहा और सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे।
