नवगछिया। श्रीश्री 108 जगतपति नाथ महादेव सह अन्नपूर्णा मंदिर में महादेव का तिलक उत्सव भव्य तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर भक्तों ने गाजे-बाजे, नृत्य और झांकियों के साथ नगर भ्रमण किया। बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी से महादेव के भक्त फूल और प्रसाद का थाल लेकर नगर भ्रमण करते हुए मंदिर पहुंचे, जहां श्रद्धा और भक्ति का अनूठा माहौल देखने को मिला।
तिलक उत्सव का विधिवत आयोजन अजीत बाबा द्वारा संपन्न कराया गया। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, मुन्ना भगत, पप्पू यादव, त्रिपुरारी भारती, प्रवीण भगत और महाशिवरात्रि कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे। नगर के कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस पावन अवसर पर भाग लिया।
भक्तों ने महादेव का जयघोष करते हुए मंदिर प्रांगण में भक्ति संध्या का आयोजन किया। पूरा माहौल शिवमय हो गया और श्रद्धालुओं ने भगवान शिव से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस उत्सव ने नगरवासियों के बीच धार्मिक आस्था को और प्रबल किया।