नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गंगा किनारे गोसाई गांव के गंगा तट पर लगातार पांचवीं बार आयोजित हो रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन कथावाचक स्वामी नारायण दर्शन जी महाराज नें कहा की जो अंत में भी थक हारकर भगवान की शरण में आता है भगवान उसे भी अपना हार बना लेते हैं । ईश्वर कहते हैं कि आप कर्म करो फल की चिंता ना करो क्योंकि कर्म अगर अच्छा रहेगा तो फल निश्चित रूप से अच्छा ही अच्छा होगा ।
वहीं दूसरे दिन की कथा में स्वामी जी नें कथा में एक से बढ़कर एक भजन से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया । मौके पर ग्रामीण शंभू यादव, टिंकू यादव, अशोक यादव, अमित कुमार, ईलू कुमार, सुमन यादव, अजित कुमार यादव, संतोष कुमार, सुमित कुमार, निर्मल, रितेश, सुधीर, अनिल, आनंद सहित सैकड़ों महिला व पुरुष भक्त कथास्थल पर उपस्थित होकर कथा का श्रवण कर रहे थे ।