नारायणपुर : पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा के छात्र-छात्राओं ने श्रीनिवास रामानुजन मैथ टैलेंट टेस्ट में जिले भर में अव्वल स्थान प्राप्त किया है. जिसका परिणाम गुरुवार की संध्या इंटरनेट पर प्रकाशित हुआ है .विज्ञान और गणित के क्षेत्र में बिहार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित श्रीनिवास रामानुजन मैथ टैलेंट टेस्ट में नवोदय विद्यालय के कक्षा षष्ठम के छात्र अमिष कुमार प्रथम, लक्ष्मी कुमारी द्वितीय, कृष राज तृतीय और आर्या राज ने नवम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है.साथ ही कक्षा नवम के छात्र रतन कुमार जिले में पांचवां , जागृति राज सातवां एवं कक्षा दसवीं की छात्रा भावना प्रियदर्शी ने छठा स्थान प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया है.
सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को अव्वल परिणाम के लिए विद्यालय में पुरस्कृत किया गया. प्राचार्य रोशन लाल ने बेहतरीन प्रदर्शन पर बधाई देते हुए कहा हमारे छात्र-छात्राओं में अवसर को परिणाम में बदलने का हुनर है. हमें विश्वास है कि बच्चे अपने जीवन में सफलता की ऊंची उड़ान भरते रहेंगे. विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी गणों ने छात्र-छात्राओं की सफलता पर भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उच्च शिखर पर पहुंचने की शुभकामनाएं दी.इधर गुरूवार को नवोदय विद्यालय में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणपुर के द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. प्रभारी चिकित्सका पदाधिकारी डा विनोद कुमार , दंत चिकित्सक डा दीपक कुमार, डॉ राहुल कुमार के द्वारा करीब 340 बच्चों की स्वास्थ्य जाँच की गई है.