


नवगछिया थाना के श्रीपुर हजरपुर के अंबिका प्रसाद सिंह बिजली चोरी करने का आरोप है. नवगछिया थाना में विद्युत विभाग शहरी क्षेत्र के कनीय अभियंता सुजीत कुमार ने बताया कि टोका लगा कर बिजली की चोरी कर रहा था. विद्युत विभाग को 54 हजार 44 रुपये का नुकसान हुआ. बिजली चोरी करने वालों पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जो भी बिजली चोरी करते पकड़े जायेंगे उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जुर्माना लगाने के साथ उसके घर की बिजली काट दी जायेगी.

