


नवगछिया के श्रीपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में पांच लोगों के घायल हो गए. घायलों में श्रीपुर निवासी पवन शर्मा के पुत्र कुंदन कुमार (17), पवन शर्मा की पत्नी वीणा देवी, स्व भागोलाल शर्मा का पुत्र बंटू शर्मा, संतोष शर्मा की पुत्री सोनाक्षी कुमारी, बंटू शर्मा का पुत्र प्रदीप कुमार है. सभी घायलों को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने वीणा देवी और प्रदीप कुमार की स्थिति को गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया. मामला स्थानीय पुलिस के संज्ञान में है.
