


नवगछिया – गुप्त सूचना के आधार पर नवगछिया पुलिस ने श्रीपुर गांव में छापेमारी कर एक लीटर देशी दारू और दारू बनाने के काम आने वाले बर्तन, गैस सिलेंडर को जब्त कर लिया है. पुलिस की कार्रवाई के दौरान धंधेबाज भाग खड़ा हुआ है. जानकारी मिली है कि पुलिस ने उक्त धंधेबाज की पहचान कर ली है. मामले की प्राथमिकी नवगछिया थाने में दर्ज कर ली गयी है जबकि आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.
