


नवगछिया – नवगछिया फागुनी मेला पर नवगछिया से भागलपुर के लिए तीन फरवरी दिन शुक्रवार को सुबह छः बजे विशाल निशान पद शोभायात्रा श्याम प्रभु की निकाली जाएगी. नवगछिया से सैकड़ों महिला पुरुष बच्चे हाथों में निशान लेकर भागलपुर के लिए पैदल रवाना होंगे. इस आशय की जानकारी आयोजन के मीडिया प्रवक्ता अशोक केडिया ने दी है.
