


शुक्रवार को भवानीपुर ओपी परिसर में एएसआई मु रज्जाक अली के द्वारा रमजान माह के जुम्मा के अवसर पर इफ्तार पार्टी दिया गया। मौके पर बीडीओ हरिमोहन कुमार,ओपीध्यक्ष रमेश कुमार साह,उपप्रमुख अशोक कुमार यादव,समाजसेवी पवन सिंह,पुर्व प्रमुख ईशो यादव,मु रहमान अली,मो.अयूब अली,मु.ग्यास अली,मासूम रशीद,छोटु,अधिवक्ता विमल कुमार त्रिवेणी, किशोर पंडित,सरपंच अमित कुमार शर्मा,रमेश शर्मा,अखिलेश कुमार यादव,रणवीर यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि,बुद्धिजीवी वर्ग के ग्रामीण समेत पुलिस पदाधिकारी एवं जवान मौजूद थे।
