रिपोर्ट:-निभाष मोदी,भागलपुर l
भागलपुर, सुंदरवती महिला महाविद्यालय के कर्मचारी पिछले दो दिनों से कॉलेज प्राचार्य के कक्ष के सामने धरना दे रहे हैं। कर्मचारियों की मांग है कि मुक्ता चौधरी दिनचर्या लिपिक को कार्यशाला पदाधिकारी के प्रभार पर प्राचार्य के द्वारा गलत तरीके से नियुक्त कर दिया गया है। जिसकी हटाने की मांग को लेकर कर्मचारी दो दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं।
वही कर्मचारियों का कहना है कि नवनियुक्त प्रभारी प्रशाखा पदाधिकारी के द्वारा कर्मचारियों पर झूठा आरोप लगाकर उन्हें प्रताड़ित किया जाता है। जिसकी शिकायत प्राचार्य से लेकर कुलसचिव तक को की गई है। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने से कर्मचारी लगातार धरने पर बैठे हुए हैं, और इन लोगों का कहना है कि जब तक प्रशाखा पदाधिकारी को उनके पद से नहीं हटाया जाता है तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।