नवगछिया : गुवारीडीह में मिले अवशेष शुंग और कुषाण काल की हो सकते है ऐसा विशेषज्ञ का मानना है. बिहार विरासत समिति के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार चौधरी ने बताते है कि छठी शताब्दी के बाद से सभ्यता शुरू हो गई थी.
गुवारीडीह में मिले अवशेष पर भागलपुर विश्व विद्यालय की टीम ने काम किया है, जो भी सामग्री मिली है ब्लैक एंड रेड वेयर का शेप है. ताम्र के जो आकर है एवं जो ईंट प्राप्त हैं उसकी लंबाई चौड़ाई से यह लग रहा है कि सुंग_कुसांग के समय का हो सकता है. वैसे उत्खनन के बाद यह फाइनल हो जाएगा.
बिहार में ज्यादातर सभ्यता चिरान पाढ़ के समय का है. यह जगह उसी समय के आस पास के आस पास से मिलता जुलता है. इस स्थल पर शुंग और कुषाण के समय यहां नगरीय सभ्यता विकसित हो गई होगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गुवारीडीह आगमन पर श्री चौधरी और पुरातत्वविद दिनेश कुमार गुप्ता ने गुवारीडीह में मिले पुरात्विक सामग्रियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.