महिलाओं के सशक्तिकरण का संदेश
नवगछिया: नवगछिया के हॉस्पिटल रोड स्थित श्याम कौशल स्मृति संस्थान के अंतर्गत संचालित कौशल सिलाई केंद्र के लगभग 40 शिक्षार्थियों का छह माह का सिलाई प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए और कई गणमान्य अतिथियों ने महिलाओं के सशक्तिकरण पर अपने विचार साझा किए।
श्याम कौशल स्मृति संस्थान, जे॰ पी॰ सेनानी स्वर्गीय अधिवक्ता सत्येन्द्र नारायण चौधरी उर्फ़ कौशल बाबू की स्मृति में ज़रूरतमंद महिलाओं को निःशुल्क सिलाई कार्य में दक्षता प्रदान करता है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। अब तक इस संस्था ने लगभग 100 महिलाओं को प्रशिक्षित किया है, जो अपने आजीविका के साधनों में सफलतापूर्वक कार्यरत हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरएसएस के प्रांत सेवा प्रमुख राजाराम, नवगछिया नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि डब्लू यादव प्रेम सागर, रेलवे इंस्पेक्टर मृणाल पांडे, भागलपुर सिल्क फैक्ट्री की पूर्व संचालिका नमिता दादी, और डॉ. अरुण कुमार राय ने शिक्षार्थियों को संबोधित किया और प्रमाण पत्र वितरित किए।
संस्था की ओर से मितुल राणा ने कौशल सिलाई केंद्र की भूमिका को विस्तार से समझाया। बॉबी देवी और मीरा कुमारी ने केंद्र के कार्यों के बारे में जानकारी दी, जबकि मुस्कान कुमारी ने अपना अनुभव साझा किया। शिक्षार्थियों कुसुम और मुस्कान कुमारी ने आजीविका दीदी का सम्मान किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रभावशाली ढंग से अधिवक्ता रूप कुमार ने किया। भागलपुर के प्रसिद्ध फ़िल्ममेकर कुमार प्रियदर्शी, जो मानवता पर आधारित लघु फ़िल्में बनाने के लिए प्रख्यात हैं, ने भी कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान किया और उन्हें संस्था के शिक्षक तरुण के साथ सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधक सुमित कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन और स्वर्गीय अधिवक्ता सत्येन्द्र नारायण चौधरी उर्फ कौशल बाबू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण के साथ हुई। प्रेम सागर डब्लू यादव ने कौशल बाबू के संघर्षशील जीवन, समाज के प्रति उनके योगदान और उनके विचारों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता पर बल दिया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल पांडे ने महिला सशक्तिकरण और उनके कला के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने की आवश्यकता पर विचार व्यक्त किए। नमिता दादी ने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए महिलाओं के लिए रोजगार सृजन में योगदान की प्रेरणा दी।
संघ के प्रांत सेवा प्रमुख राजाराम ने महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके रोजगार के अवसरों को बढ़ाने पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
इस कार्यक्रम में लगभग 270 लोग उपस्थित थे। इस मौके पर अजय कुशवाहा, फाइटर जेम्स, मुकेश राणा, बरुण बाबुल, अधिवक्ता रूप कुमार, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया।