भागलपुर के एस एम कॉलेज रोड स्थित श्यामा एनक्लेव के चौथे मंजिलें के कमरा नंबर 402 में आरव कुमार नाम का 19 वर्षीय छात्र रहता था, आरव कुमार पीरपैंती का रहने वाला है जो लॉज में रहकर पढ़ाई इंटर की पढ़ाई कर रहा था ,
भागलपुर के एसएम कॉलेज रोड के सत्यम वेव वाली बिल्डिंग एक लॉज यह घटना सुबह तकरीबन 9:30 की है प्रत्यक्षदर्शी सत्यम वेव के गार्ड ने बताया मैं साफ सफाई का काम कर रहा था तभी मुझे जोरदार आवाज सुनाई दी जब मैं बाहर जाकर देखा तो एक लड़का छत से गिरा हुआ जमीन पर दिखा वह पूर्ण रुप से घायल था जिसके सर से खून जा रहा था और कान आंख के पास से भी खुल जा रहा था वह उस समय तक होश में था और उसने एक गिलास पानी मांगा जैसे ही मैं पानी दिया उसके बाद वह मूर्छित हो.
गया और तभी हम लोगों ने एंबुलेंस को कॉल किया लेकिन वह नहीं आया तो पास के ई-रिक्शा पर बिठाकर उसे नजदीकी एन के यादव के अस्पताल में भर्ती कराया वह अभी आईसीयू में है उनके परिजन अभी तक नहीं पहुंच पाए हैं, वही दूसरे प्रत्यक्षदर्शी से जब बात की गई तो उसने कहा रात में चौथे मंजिलें पर लड़के लोगों के बीच कुछ कहासुनी हुई थी लेकिन उसके बाद भी कहानी हम लोगों को नहीं पता आगे क्या हुआ यह वही के लड़के बता सकते हैं परंतु उस चौथे मंजिलें के लड़के लोगों से जब पत्रकार कुछ भी पूछना चाहा तो लड़के कुछ भी बताने से कतराते दिखे।
पूछना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर तहकीकात में जुटी है और मामले को प्राथमिकता देते हुए लॉज में रह रहे छात्रों से भी पूछताछ करने की बातें कह रही है।