

युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे के नेतृत्व में हवाई अड्डा से सेंडिस कंपाउंड तक ‘रन सेल्फ रैली’ निकाली गई
भागलपुर स्थित हवाई अड्डा मैदान से सेंडिस कंपाउंड तक शिवदीप लांडे फाउंडेशन द्वारा ‘रन सेल्फ रैली मिशन’ का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। आज के युवा यदि स्वस्थ रहेंगे तो समाज स्वस्थ रहेगा और हमारा देश भी स्वस्थ रहेगा। इस उद्देश्य से यह मुहिम चल रही है। पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे फाउंडेशन के तहत मुंगेर के बाद यह दूसरा पड़ाव भागलपुर में था। आज भागलपुर के युवाओं के साथ यह रैली निकाली गई। इस रैली में भागलपुर शहर के सैकड़ों युवाओं ने बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया।

‘रन सेल्फ’ रैली भागलपुर एयरपोर्ट से शुरू होकर, पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे के साथ युवाओं ने दौड़ लगाई। यह दौड़ तिलकामांझी, मनाली चौक, कचहरी चौक होते हुए सेंडिस कंपाउंड में समाप्त हुई। सेंडिस कंपाउंड पहुंचकर पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने आज के युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने युवाओं से स्वस्थ रहने की अपील की और आसपास के लोगों को भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की बात कही। इस कार्यक्रम के दौरान भागलपुर के सैकड़ों युवा उपस्थित थे।