नवगछिया : रंगरा प्रखंड के बड़ी बैसी स्थित सिद्धपीठ श्मशान काली मंदिर में मां काली की पूजा और धार्मिक अनुष्ठान का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर दुर्गा सप्तशती पाठ, मां काली पाठ, आरती, भजन, स्तुति और हवन की रस्में पूरी की गईं। स्वामी आगमानंद महाराज रामू बाबा स्वयं मां काली के गर्भगृह में विराजमान थे और उन्होंने पूजा अर्चना की।
स्वामी रामू बाबा ने मां काली के चरणों में गिरकर पूजा की, उन्हें पुष्प माला पहनाई और भोग अर्पित किया। उन्होंने मां काली से सभी श्रद्धालुओं के कल्याण की प्रार्थना की और कहा, “मां सबका कल्याण करें।” इसके बाद, हजारों श्रद्धालुओं ने एक-एक करके मां काली और रामू बाबा को प्रणाम किया। रामू बाबा ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया और कहा कि उन्हें इसी मंदिर में मां काली के आशीर्वाद से सिद्धि प्राप्त हुई है।
इस धार्मिक आयोजन में भजन सम्राट डा. हिमांशु मोहन मिश्र, दीपक, बलवीर सिंह बग्घा, सुबोध दा, माधवानंद ठाकुर, और अरुण ने भजन प्रस्तुत किए और मां काली की आराधना की। इस दौरान तृप्ति पांडेय ने अपनी स्वरचित रचना “श्रीराम कह रहे सीता से मैं तुझको क्या ही दे पाया” का पाठ किया, जिसे मंच पर उपस्थित सभी विद्वानों और श्रद्धालुओं ने तालियों से सराहा।
नगरह और आसपास के गांव धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से काफी समृद्ध हैं, और इस क्षेत्र में कई सिद्धपीठ स्थित हैं। कार्यक्रम का संचालन दिलीप शास्त्री ने किया। इस दौरान पंडित ज्योतिन्द्र चौधरी, गीतकार राजकुमार राज, लक्ष्मीश्वर झा, सिया शरण पोद्दार, विनय परिमार, डॉ. विजय कुमार मिश्र, विरजू भाई, राधेश्याम उपाध्याय, स्वामी शिवप्रेमानंद भाई जी, स्वामी मानवानंद, कुंदन बाबा, पंडित प्रेम शंकर भारती, मनोरंजन प्रसाद सिंह, आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
स्वामी आगमानंद ने इस अवसर पर समाज के सभी लोगों से अपील की कि वे मिलजुल कर रहें, सभी में हिंदू धर्म का भाव रखें और सनातन संस्कृति की रक्षा करें। उन्होंने जात-पात और छोटी-मोटी बातों पर मनमुटाव न करने की भी अपील की।
इस अवसर पर कई श्रद्धालु और क्षेत्रीय नेता उपस्थित थे, जिनमें अताबुल हक, दमोदर प्रसाद यादव, पप्पू दास, दिनेश झा, अशोक यादव, पंकज कुमार, सुबोध सिंह, उत्तम लाल शर्मा, दशरथ साह, उमेश यादव, जालो प्रसाद यादव, प्रकाश मंडल, बिन्देश्वरी प्रसाद यादव, नवीन कुमार सिंह, उमेश प्रसाद जायसवाल, प्रसादी साह, नरेश कुमार गुप्ता, गणेश यादव, भीम यादव, मुनीलाल यादव, रंजीत कुमार, पिंकु कुमार यादव, दिनेश झा, अवधेश यादव, रंजन कुमार आदि ने भी पूजा और कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान भंडारा लगातार चलता रहा, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और इस धार्मिक आयोजन का लाभ लिया।