

नवगछिया : सिद्धपीठ मणिद्वीप भ्रमरपुर में शनिवार को मां दुर्गा का पट खुला, तो श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गयी. अग्निदेव गोस्वामी ने बताया कि नौ कुमारी कन्याओं को देवी स्वरूपा मान कर कन्या पूजन किया गया. उन्हीं कन्याओं से मेला का उद्घाटन फीता कटवा कर करवाया गया. मीडिया प्रभारी गौतम गोविंदा ने बताया कि आचार्य अभिमन्यु गोस्वामी व धनंजय झा की देखरेख में उक्त पूजा संपन्न हुई.
