


भागलपुर,जिले में जहां लगातार सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर नगर निगम द्वारा जगह-जगह छापेमारी की जा रही है,वही आज ताजा मामला देखने को मिला नगर निगम कर्मी शंकराचार्य खुद हाथ में शकरकंद से भरा पॉलिथीन लिए तिलकामांझी चौक पर देखे गए जब उनसे बात की गई कि आपके द्वारा ही सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर लगातार अभियान चलाया जाता है वही आप खुद प्लास्टिक लेकर घूम रहे हैं इस पर उन्होंने बताया की दुकानदार को पकड़ने गए थे तो वह शकरकंद का पन्नी छोड़कर भाग गया जबकि मामला यह है कि उन्होंने खुद ₹60 किलो में शकरकंद खरीदा है अब देखने वाली बात यह है कि जब नगर निगम प्रशासन ही इस सिस्टम से मिले हुए हैं तो आम पब्लिक को इनके द्वारा किस तरह सुधारा जाएगा .

