


खरीक प्रतिनिधि कोसी नदी के जलस्तर घटने के साथ तटीय इलाके सिहकुंड में भीषण कटाव शुरू हो गया है.कटाव की रफ्तार तेज होने से स्थानीय लोगों में दहशत है.किसानों की उपजाऊ जमीन कटाव से ध्वस्त होकर कोसी में समा रहा है.सिहकुंड के लोग कटाव से परेशान और त्रस्त हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अगर अविलंब कटाव को नियंत्रित नहीं किया गया तो नवटोलिया सिंहकुंड पूरी तरह उजड़ जाएगा. ग्रामीणों सुबोध यादव, इब्राहिम नदाफ ने जिला प्रशासन से अविलंब कटाव निरोधी कार्य शुरू कराने की मांग की है. खरीक अंचलाधिकारी ने कहा कि कटाव का अवलोकन कर
बचाव के लिए समुचित उपाय करेंगे.
