


खरीक : सिहकुंड में सोए अवस्था में रुदल राय और राजेश राय के घर पर विशाल पीपल का पेड़ गिर जाने से गृह स्वामी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी गृह स्वामियों का स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया.पीपल का विशाल पीर उस समय घर पर गिरा जब गृह स्वामी बीती रात आराम से अपने घरों में सो रहे थे. बहुत बड़ा हादसा टल गया.गृह स्वामियों ने अंचलाधिकारी से आपदा प्रबंधन के तहत आवास निर्माण के लिए क्षतिपूर्ति की मांग की है.
