

प्रतिनिधि गोपालपुर – सीएम नीतीश कुमार की अति महत्त्वाकांक्षी योजना हर घर में नल का जल योजना की शिकायत हेतु प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नल – जल एप बनाया गया है.इस एप के माध्यम से कोई भी आदमी अपनी शिकायत ऑन लाइन दर्ज करवा सकते हैं.बताते चलें कि तीन -चार वर्ष इस योजना की राशि की निकासी के बावजूद लोगों के घरों में नल का जल नहीं पहुँच पाया है।

वरीय उप समाहर्त्ता सह इस्माइलपुर के प्रभारी पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि इस योजना की स्थल जाँच कर रिपोर्ट डीएम को भेजी जायेगी.दूसरी ओर शिविर लगाकर इस्माइलपुर में 55 प्रवासी मजदूरों का खाता डाकघर के द्वारा खोला गया.अंचलाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि बडी संख्या में प्रवासी मजदूरों का खाता नहीं रहने के कारण कोविड 19 के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता से वंचित थे.उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों तक शिविर में प्रवासी मजदूरों का खाता खोला जायेगा।

