रिपोर्ट:- निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर, हमलोग जिस पर्व को मकर संक्रांति के रूप में मनाते हैं वहीं सिक्ख समुदाय के लोग इसे लोहरी के रूप में मनाते हैं, लोहरी सिख समुदायों का प्रमुख पर्व है, यह पर्व पंजाब व हरियाणा में विशेष उत्सव के रूप में मनाया जाता है , बताते चलें कि भागलपुर में भी कई सिक्ख परिवार है,उसी क्रम में भागलपुर में भी सिख परिवार के लोगों ने काफी धूमधाम से लोहरी उत्सव का जश्न मनाया।भागलपुर के सिकंदरपुर में सिक्ख समुदाय की ओर से लोहड़ी पर्व पूरे सादगीपूर्ण तरीके से धूमधाम से मनाया गया।
पंजाबी एवं सिंधी समाज के लोगों ने रणवीर सिंह के आवास पर कोरोना गाइडलाइन का अनुशरण करते हुए लोहड़ी को उत्साह से मनाया और जमकर नृत्य संगीत भी किया गया।रात में लकड़ी को ईकट्ठा करके उसमें आग लगाकर गुड़,तिल,मूंगफली,मकई का लावा लेकर लोगों ने अग्नि का परिक्रमा कर अग्निदेव को अर्पित करते हुए सुख समृद्धि और कोरोना से बचाव एवं सबों के स्वास्थ्य को लेकर कामना की। बताते चलें कि हमारा भारतवर्ष प्रकृति पर आधारित पर्व त्योहार मनाती है,गेहूं की फसल काटने के बाद पहली बाली को लोहड़ी में जलाकर मनाने की परंपरा अति प्राचीन काल से चली आ रही है।