नारायणपुर – शिक्षक नियोजन 2019-20 में कक्षा 6 से 8 तक की औपबंधिक मेधासूची प्रखंड मुख्यालय में प्रकाशित करके दिवार पर चस्पा दिया गया है.आश्य् की जानकारी देते हुए शिक्षक नियोजन इकाई के सचिव सह बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया कि तेईस रिक्ति के लिये कुल 1067 आवेदन प्राप्त हुआ था.जिसमें कुछ त्रुटि पाये जाने पर 39 को अस्वीकृत किया गया है.
आवेदक के अभ्यर्थी 15 अगस्त से 29 अगस्त तक प्रखंड कार्यालय में कार्यविधि में आपत्ति कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि
हिंदी, गणित या विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, संस्कृत,उर्दू सहित 6 विषय में 23 रिक्ति के विरुद्ध 1067 आवेदन प्राप्त हुआ था.1067 में हिंदी में 5, गणित या विज्ञान में 4, सामाजिक विज्ञान में 2,अंग्रेजी में 17,संस्कृत में 8, उर्दू में 3 सहित कुल 39 आवेदनअस्वीकृत किया गया है.यह मेधा सूची नियोजन समिति की बैठक कर नियोजन प्रकाशित का निर्णय लिया गया है.