नारायणपुर – प्रखंड के एनएच 31 से जेपी कॉलेज होते हुए रेलवे-स्टेशन नारायणपुर को जाने वाली मुख्य सड़क पर गुरुवार की दोपहर रसोई गैस सिलेंडर से लदा ट्रक एक झुके हुए पेड़ से टकरा गया।जिसके कारण जेपी कॉलेज रोड पर आवागमन बाधित रहा। और दोनो साईड वाहन की कतार लगी रही वाहन चालक को जानकारक मिलने पर दुसरे मार्ग से लोग वाहन आवागमन किए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की झुके पेड़ में जब ट्रक टकराया तो पेड़ जड़ से उखड़ गया और फिर झुककर दूसरी तरफ बिजली के तार में सट गया।
जिसको लेकर सिलेंडर लदी ट्रक का चालक भयभीत होकर ट्रक को खड़ी कर दिया क्यों की यदि चालक वहां से ट्रक को आगे बढ़ाता तो पेड़ टूटकर पोल पर गिर सकता था और ट्रक फस भी सकता था। चालक इंडियन गैस नारायणपुर के संचालक मनोज मिश्रा को गैस एजेंसी पहुंच घटना की जानकारी दिया बताया गया की धक्का से पेड़ उखड़ भी गया था। इसलिए गैस एजेंसी संचालक के द्वारा बिजली विभाग द्वारा मानव बल एवं भवानीपुर पुलिस को वहां भेजा गया। देर शाम तक आवागमन को सुचारू रूप से बहाल के लिए गैस सिलेंडर लदी ट्रक को हटाने के प्रयास में जुटे थे।