


नवगछिया के सिमरा में वार्ड 06 पार्षद प्रतिनिधि बबलू झा को गोली मारने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मामला बबलू झा के बयान पर दर्ज किया गया है।
बबलू झा ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन वे नवगछिया बाजार में थे, तभी उनके मोबाइल पर फोन आया कि “मुखिया जी, हम आपके घर आ रहे हैं, आपसे मिलना चाहते हैं।” कुछ देर बाद जब वे घर पहुंचे तो सिमरा के चितरंजन झा और तीन अज्ञात व्यक्ति काले रंग की बाइक के पास खड़े मिले। बबलू झा को देखते ही चितरंजन झा ने तीनों व्यक्तियों से कहा, “यही मुखिया हैं, तुम लोग अपनी बात कर लो, मैं जा रहा हूं,” और वह वहां से चला गया।

बबलू झा ने तीनों व्यक्तियों से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि उनके चाचा चंदन झा और चचेरे बहनोई सुमन झा ने उन्हें भेजा है। वे रेलवे लाइन के पीछे जमीन खरीद रहे हैं, जिसमें उनके दादा, चाचा और बहनोई मदद कर रहे हैं। तीनों ने बबलू झा से भी मदद करने की बात कही। बबलू झा ने जमीन के कागजात लाने को कहा और उन्हें अगले दिन आने को कहा।
इसके बाद बबलू झा ने तीनों को घर में बैठाकर चाय पिलवाई। फिर उन्हें छोड़ने के लिए शिव मंदिर सिमरा के पास गए। वहां उन्होंने एक दुकान से सिगरेट खरीदकर तीनों को दिलवाई। जैसे ही बबलू झा घर लौटने के लिए मुड़े, तभी तीनों ने उन पर अचानक गोली चला दी। गोली उनकी पीठ में लगी।
घटना के बाद परिजनों ने उन्हें अनुमंडल अस्पताल, नवगछिया पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
