


नवगछिया के पुलिस केंद्र में बीते शुक्रवार को सहायक निदेशक एवं विधि विज्ञान प्रयोगशाला भागलपुर के द्वारा पीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं और अपराध गोष्ठी में शामिल पुलिस पदाधिकारी को सीन ऑफ क्राइम के संबंध में विभिन्न तरह के प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में घटनास्थल से साक्ष्य संकलन, साक्ष्य की पैकिंग का तरीका, जांच हेतु भेजने की विधि के साथ-साथ साक्ष्य के आधार पर डायरी लिखकर अपराधी को सजा दिलाने से संबंधित बातों पर जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावे इस विषय पर पुलिस पदाधिकारी के बीच कंफ्यूजन को भी दूर करने का प्रयास किया गया।

