


नवगछिया के नदी थाना पुलिस ने सिंहकुंड गांव में छापेमारी कर एक 18 इंच का देशी कट्टा और 162 चक्र जिंदा कारतूस के साथ सिंहकुंड गांव के रुदल राय के पुत्र राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. इस आशय की जानकारी नवगछिया एसपी कार्यालय में एसपी सुशांत कुमार सरोज ने एक प्रेस वार्ता में पत्रकारों को दी है. प्रेस वार्ता में मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना यह थी कि सिंहकुंड निवासी रुदल राय हथियारों का कोरोबार करता है. नदी थाना के थाना अध्यक्ष अशोक कुमार,

खरीक थाना के प्रशुक्षु दारोगा राहुल कुमार और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त छापेमारी की. पुलिस की छापेमारी के दौरान अपने घर से रुदल राय और उसका पुत्र राहुल कुमार भागने लगा, पुलिस ने पीछा किया, पुलिस ने खदेड़ कर रुदल राय के पुत्र राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया जबकि रुदल राय मक्के के खेत में छिप कर भागने में सफल रहा.

जब पुलिस ने राहुल कुमार की विधिवत तलाशी ली तो उसके पास से भारी मात्रा में कारतूस और देसी कट्टा बरामद किया गया. नवगछिया के एसपी ने कहा कि अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. मामले की प्राथमिकी नदी थाने में दर्ज कर ली गई है जबकि पुलिस रुदल राय को गिरफ्तार करने के लिए विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है.
