


नारायणपुर : सिंहपुर पश्चिम पंचायत के गनौल गांव में बुधवार की संध्या गंगा की उपधारा में डूबने से गांव के निवासी हीरा चौधरी के पुत्र विकास चौधरी उर्फ गुजो (38) की मौत हो गई। विकास चौधरी की डूबने की घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए बिट्टु कुमार, मनीष कुमार और अन्य ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला और परिजनों के साथ पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया। जहां डॉक्टर कुमार दीपक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही कदवा थाना के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार, एसआई जंगलेश्वर कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया।
इधर, मृतक के परिजनों को ढाढ़स बंधाने के लिए मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम मिश्रा, विनीत चौधरी और अन्य ग्रामीण अस्पताल पहुंचे। ग्रामीण मुरारी चौधरी ने बताया कि मृतक की पत्नी अर्चना देवी और उनके दो पुत्र आदित्य और लक्की सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। साथ ही, ग्रामीणों ने परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।
