


गोपालपुर- लालजी मध्य विद्यालय सिंघिया मकंदपुर की शिक्षिका बबीता कुमारी के गले से सोने का चेन जिसका मूल्य लाखों रुपये में बताया जा रहा है को विद्यालय से छुट्टी के बाद वापस घर जाने के दौरान मुख्य सडक पर झपटमार गिरोह के सदस्यों द्वारा झपटमारी कर लिया गया.

शिक्षिका बबीता कुमारी सिंघिया मकंदपुर गाँव की रहने वाली हैं. विद्यालय से छुट्टी के बाद वापस घर जा रही थीं. शिक्षिका द्वारा गोपालपुर थाना में जानकारी दी जा रही है. गोपालपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार आवेदन मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
