बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा ज्ञान ज्योति गुरुकुलम स्कूल बिदुपुर ( वैशाली ) में बिहार सीनियर पुरूष व महिला बॉल बैडमिंटन टीम का प्रशिक्षण शिविर आज से शुरू हुआ। प्रशिक्षण शिविर में चयनित 15 पुरूष व 15 महिला खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर दो पालियों में सुबह 6.30 से 11 बजे तक एवं दोपहर 2.00 से 5.00 बजे तक चलेगा। प्रशिक्षण शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 पुरूष व 10 महिला खिलाड़ियों का चयन अंतिम रूप से बिहार सीनियर बॉल बैडमिंटन टीम के लिए किया जायेगा जो गढ़चिरौली ( महाराष्ट्र ) में 6 से 10 जनवरी तक आयोजित होने वाली 69वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में सहभागिता करेंगे।
चार दिवसीय इस सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर का विधिवत उदघाटन हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह,हाजीपुर नगर परिषद अध्यक्ष संगीता कुमारी,सोनपुर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष विनोद सिंह सम्राट, पूर्व जिला पार्षद बिदुपुर अंजन सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर संयुक्त रूप से किया। समारोह की अध्यक्षता ज्ञान ज्योति गुरुकुलम के निदेशक अभय कुमार आर्य ने किया। अतिथियों का स्वागत वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव रवि रंजन कुमार ने किया। इस अवसर पर बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर, प्रशिक्षक विकास कुमार व विनोद कुमार धोनी उपस्थित थे। आज प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन पुरूष वर्ग में रवि रंजन कुमार, विनोद कुमार ( वैशाली ), राजन कुमार, राहुल कुमार ( बेगूसराय ) सुबोध कुमार, रौशन कुमार ( सारण ), अंकित शर्मा ( नवगछिया ), सन्नी कुमार, ओम प्रकाश पाल ( पटना )।
महिला वर्ग में प्रिया सिंह, वंदना कुमारी, कविता कुमारी, प्रियंका कुमारी, निधि कुमारी ( वैशाली ), अमृता कुमारी, साक्षी कुमारी ( सारण ), पूनम कुमारी, युक्ता रानी, ( बेगूसराय ), साक्षी कुमारी ( नवगछिया ), कुमकुम कुमारी ( पूर्वी चम्पारण ), नेहा रानी ( पटना ), गीता कुमारी, अनु कुमारी ( सिवान ) ने भाग लिया।यह जानकारी राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने दी।