निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर,बिहार के सबसे बड़े घोटाले मे सृजन घोटाला को लेकर एक बार फिर सीबीआई सक्रिय हुई है। भागलपुर के बहुचर्चित सृजन घोटाले के आरोपित दंपति अमित व प्रिया के फरार होने के बाद अब उनके फ्लैट व अन्य जगहों पर सीबीआई के द्वारा इस्तेहार चिपकाया गया है। बताते चलें कि प्रवर्तन निदेशक संतोष कुमार मंडल के नेतृत्व में आज सृजन घोटाले के आरोपी दंपति अमित व प्रिया के अरबों की संपत्ति पर फिर से सक्रिय होते हुए उनके 10 जगहों पर अधिग्रहण पर कार्रवाई करते हुए सबौर अंतर्गत रजंदीपुर ,अंग बिहार अपार्टमेंट, कई फ्लैट,
इंजीनियरिंग कॉलेज भागलपुर के पास के भवन, कई खाली जगहों पर प्लॉट आदि को सील किया गया एवं कई जगहों पर इस्तेहात चिपकाया गया ।बताते चलें कि सृजन घोटाले में इससे पहले भी अंग अपार्टमेंट के कई कमरों को सील किया गया था। इस घोटाले में अमित एवं प्रिया की संलिप्तता को देखते हुए सीबीआई ने चार्जशीट भी जारी किया था जिसके बाद अमित और प्रिया के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी हुई लेकिन आरोपित फरार हैं.
और उसका कहीं अता पता नहीं चल पा रहा है। इसी बाबत सीबीआई की टीम ने उनकी फाइल को फिर से खंगालना शुरू किया और भागलपुर सबौर ब्लाक अंतर्गत फतेहपुर स्थित अंग बिहार अपार्टमेंट के अलावे कई जगहों पर इश्तहार चिपकाया गया।