


नवगछिया: सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए वीडियो वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गोपालपुर थाना के थानाध्यक्ष को सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें एक युवक हथियार लहरा रहा था। वीडियो का सत्यापन करने के बाद गोपालपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के अभिया बाजार निवासी रितेश को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद रितेश के घर से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इस मामले में गोपालपुर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपित को जेल भेज दिया गया है।
