नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को एसडीओ अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में मैट्रिक की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक में एसडीओ ने मैट्रिक परीक्षा को लेकर केंद्र अधीक्षकों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि मैट्रिक परीक्षा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे.
इसको लेकर परीक्षा केंद्र पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी परीक्षा केंद्र बालिकाओं के होने के कारण महिला पुलिस बल को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, वरीय स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति रहेगी. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इसके साथ ही वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था परीक्षा केंद्रों पर रहेगी. परीक्षा केंद्र 200 मीटर की परिधि में में धारा 144 लागू रहेगा.
बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को मुख्य गेट पर ही जांच कर परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जाएगा. परीक्षार्थियों की जांच के लिए महिला पर्यवेक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि किसी भी केंद्र पर अगर परीक्षार्थी परीक्षा देने के दौरान कदाचार करते पकड़े जाते हैं तो परीक्षा केंद्र के केंद्र अधीक्षक एवं उक्त कमरे के वीक्षक पर भी कार्रवाई की जाएगी. परीक्षा केंद्र पर विक्षक भी अपने साथ मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं ले जाएंगे. एसडीओ ने कहा कि परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.
- नो परीक्षा केन्द्र पर 4567 परीक्षार्थी होंगे शामिल
नवगछिया अनुमंडल में मैट्रिक की परीक्षा को नो परीक्षा केंद्र पर होगी. नवगछिया में बनाए गए सभी नो परीक्षा केंद्रों पर होने वाली मैट्रिक की परीक्षा में 4567 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
नवगछिया के जीबी कॉलेज, इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय, रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय, बालभारती विद्यालय, सावित्री पब्लिक स्कूल, प्रसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल, मदन अहल्या महिला महाविद्यालय, बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय एवं श्रीलाल जी मध्य विद्यालय सिंघिया मंकन्दपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. नवगछिया में बनाए गए सभी परीक्षा केंद्र बालिकाओं के लिए बनाए गए है.