


नवटोलिया काली मंदिर के प्रांगण में एक जनसभा का आयोजन मंगलवार की शाम सीता मंदिर की निर्माण को लेकर किया गया.सीता मंदिर निर्माण समिति के संस्थापक रुपेश कुमार ने कहा अयोध्या में राम मंदिर बना यह स्वागत योग्य है. वहीं बिहार के सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में माता सीता का भव्य और दिव्य मंदिर बनाया जाए, क्योंकि माता सीता की उत्पत्ति सीतामढ़ी की धरती में से हुई है .ऐसा होने से बिहार प्रतिष्ठित होगा.सभा की अध्यक्षता पूर्व सरपंच संजय सहनी ने किया व संचालन बिहार प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश कुमार ने किया. वहीं काली मंदिर परिसर में सरस्वती, लक्ष्मी, गणेश की प्रतिमा का स्थापना नगर भ्रमण कराकर किया गया.मौके पर संजय महात्मा ,अमरकांत मिश्रा बालकृष्ण मिश्रा, बिट्टू , राजा मनीष सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
