रावण के संवाद पर जमकर बजी ताली, चैती दुर्गा स्थान में आयोजित हो रहा रामलीला
नवगछिया : नवगछिया के चैती दुर्गा स्थान में चल रहे रामलीला के तीसरे दिन सीता स्वयंवर व रावण वाणासुर के बीच का मंचन किया गया। मैथिली के राजा जनक द्वारा आयोजित सीता स्वयंवर में लंकापति रावण समेत दूसरे राजा धनुष नहीं उठा सके तो सभा में सन्नाटा छा गया। अपने आप में अपमानित हुए रावण ने कहा कि वो आज तो जा रहा है क्योंकि लंका में लगी आग को बुझाने वाला कोई नहीं है लेकिन एक दिन सीता को लंका अवश्य दिखाऊंगा।
राजा जनक ने कहा कि यह सब चूड़ियां पहनकर घर बैठ जाओ क्योंकि यह पृथ्वी वीरों से हीन हो गई है, खाली हो गई है। इस पर महर्षि विश्वामित्र ने श्री राम को राजा जनक का संताप दूर करने के लिए धनुष उठाने के लिए भेजा। भगवान राम ने महर्षि विश्वामित्र से आशीर्वाद लेकर बड़ी आसानी से धनुष उठाया तो लोगों ने जोरदार तालियां बजाई। इसके अलावा जैसे ही प्रत्यंचा चढ़ाते समय भगवान राम के हाथ से धनुष टूटा तो रामलीला में उपस्थितजनों ने जय श्री राम के जोरदार जयकारे लगाए। उधर, राजा जनक ने अयोध्या नरेश राजा दशरथ को राम द्वारा सीता स्वयंवर में विजयी रहने की सूचना तथा मिथिला आने के लिए निमंत्रण भेजा गया।रामलीला मंचन में श्री राम की झांकी ने दर्शकों का मन मोह लिया ।
बताते चलें कि नवगछिया नगर परिषद के चैती दुर्गा मंदिर परिसर में रामलीला का मंचन किया जा रहा है यह रामलीला काशी उत्तर प्रदेश से पहुंचे रामलीला मंडली द्वारा किया जा रहा है । इस बाबत मौके पर उपस्थित पंडित अजीत बाबा ने बताया कि भारतवर्ष के काशी विंध्याचल मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश के विनोद कुमार द्वारा आमंत्रित काशी बनारस के कलाकारों द्वारा भव्य श्री रामलीला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन 28 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 05 नवंबर तक चलेगा । प्रत्येक दिन कार्यक्रम का आयोजन संध्या 8:00 बजे से रात्रि 11:00 तक किया जाता है वहीं रविवार को सीता स्वयंवर एवं रावण बाणासुर के बीच संवाद हुआ । कथा प्रसंग के साथ झांकी की प्रस्तुति हुई रामलीला मंचन कर रहे कलाकारों ने अपने संवाद और भाव से उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया ।
वही मौके पर उपस्थित मंडली प्रमुख ने बताया कि आज मंगलवार को परशुराम संवाद राम सीता विवाह की लीला प्रस्तुत होगी । उन्होंने बताया कि राम सीता विवाह के दौरान कन्यादान का भी रस्म प्रस्तुत की जाएगी जिसमें नगर के लोग भी शामिल होकर कन्यादान की रस्म को पूरा सकते हैं ।
वहीं कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित चैती दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि नवगछिया के लिए यह गौरव की बात है कि काशी विंध्याचल के कलाकार नवगछिया में आकर रामलीला का मंचन कर रहे हैं । इसमें नगर वासी के लोग आकर रामलीला का आनंद उठा सकते हैं एवं अपनी ओर से सहयोग कर सकते हैं रामलीला को सफल बनाने में अपना भी सहयोग कर सकते हैं । वहीं सोमवार को हजारों की संख्या में लोगों की उपस्थिति मौजूद थी रामलीला का मंचन रात्रि 11:00 बजे तक जारी था ।