नवगछिया के खरीक प्रखंड के अम्भो गांव में नवयुवक संघ अम्भो द्वारा नववर्ष के अवसर पर सीताराम रामधुन भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. अम्भो नवयुवक संघ मेला समिति के अध्यक्ष सेना से रिटायर्ड फौजी गोपाल सिंह आर्मी और मेला समिति के सचिव टुनटुन मंडल ने बताया कि पूरे विश्व में नए साल का शुरुआत सभी लोग अलग-अलग तरीके से करते आ रहे हैं. लेकिन खरीक अम्भो ग्रामीण वासी मिलजुल कर हर वर्ष नववर्ष की शुरुआत हमेशा सीताराम रामधुन से करते आ रहे हैं. पूरा देश के उत्थान और सभी समाज के सभी लोगों की उन्नति और मंगलकामना करते हुए यहां करीब 76 वर्षों से चार दिवसीय रामधुन होते आ रहा है. गोटखरीक पंचायत के वर्तमान मुखिया पति और अम्भो निवासी श्री वीरेंद्र मंडल के द्वारा बताया गया कि वर्तमान अम्भो भगवती मंदिर के बगल में बहुत बड़ा भव्य नया भगवती मंदिर का निर्माण अब अंतिम चरण में है. अगले साल से उस मंदिर में मां भगवती का प्राण प्रतिष्ठा स्थापित कर और भव्य मेला का आयोजन किया जाएगा. बीते चार दिन तक आसपास के कई गांव के हजारों श्रद्धालुगण लोग सीताराम रामधुन और प्रवचन कार्यक्रम में भाग लेकर लाभ उठाया. अम्भो गांव में नवयुवक संघ के सदस्यों द्वारा रामधुन यज्ञ और प्रवचन कार्यक्रम का समापन चार जनवरी को हो गया. स्थानीय प्रशासन खरीक पुलिस द्वारा अम्भो मेला की सुरक्षा में भरपूर सकारात्मक सहयोग रहा।