बिहपुर। सोमवार को बिहार सरकार एवं सिविल सर्जन भागलपुर के निर्देशानुसार मधुसूदन सर्वोदय ऊच्च माध्यमिक विद्यालय बिहपुर में स्वास्थ्य मित्र के प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिहपुर के सभी स्वास्थ्य कर्मी एवं शिक्षक उपस्थित मौजूद थे।स्वास्थ्य मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिक्रमशिला हैल्थ एंड टैक्निकल एजुकेशन कॉन्सिल के समन्वयकर्ता बिकास कुमार , प्रशिक्षण समन्वयक अभय मिश्र, गौतम कुमार एवं ग्रामीण जन स्वास्थ्य संगठन नई दिल्ली के.
निदेशक अमर कुमार मंडल ने बताया की यह कार्यक्रम बिहार सरकार के निर्देशानुसार पायलट प्रोग्राम है।जो ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार छात्रों को रोजगारोन्मुख बनाने के लिए मुहिम है।स्वास्थ्य मित्र का प्रशिक्षण में एक वर्ष/दो वर्ष का डिप्लोमा पाठ्यक्रम से ट्रेनिंग देगें।ट्रेनिंग के बाद व्यावहारिक सरकारी अस्पताल में होगा।इस के बाद सर्टिफिकेट दिया जाएगा। जिससे स्वास्थ्य मित्र को स्वास्थ्य विभाग में रोजगार पाने कि पूर्ण संभावना हो जाएंगे।इसके अलावा कई तरह के स्वास्थ्य योजना से समाज में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाऐगा।जिससे समाज को स्वास्थ्य लाभ मिल सके। फिलहाल नामांकन जारी है।