नवगछिया : भागलपुर सिविल सर्जन के आदेश के बाद भी अस्पताल में डॉक्टर ने योगदान नहीं दिया. ढोलबज्जा एपीएचसी में सीएस के आदेश के बावजूद 10 दिन बाद भी डॉक्टर ने नहीं की ड्यूटी नवगछिया प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोलबज्जा में एलोपैथ चिकित्सक कार्यरत नहीं रहने के कारण आमजनों को ईलाज में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. जिसको लेकर भागलपुर जिलाधिकारी के द्वारा सी०आर० नं० 15700 दिनांक- 12.11.2024 के आलोक में जनहित व कार्यहित में सिविल सर्जन डॉ अशोक प्रसाद ने 10 दिसंबर को ही पत्र जारी कर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश रौशन को दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोलबज्जा में ओपीडी कार्य में ड्यूटी निर्धारित की थी. परंतु सिविल सर्जन के आदेश के 10 दिनों के बाद भी डॉ राकेश रौशन ने लापरवाही बरतते हुए व आदेशों की घोर अवहेलना करते हुए ढोलबज्जा अस्पताल में अपना योगदान देना उचित नहीं समझा.
सिविल सर्जन के आदेश के बाद भी अस्पताल में डॉक्टर नें नहीं दिया योगदान ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर December 21, 2024Tags: Sivil sarjan